
अल्मोडा। अल्मोडा़, उत्तराखंड राजकीय शिक्षक संध की प्रान्तीय कार्यकारिणी का चुनाव निर्णायक मोड़ पर आ रहा है, माना जा रहा हे कि अध्यक्ष पद पर राम सिंह चौहान, व महासचिव पद पर रमेश पैन्यूली की जीत लगभग निश्चित है। अल्मोडा़ के ऐतिहासिक राजकीय इंटर कालेज में मतगणना अंतिम चरण में है कुछ समय बाद औपचारिक घोषणा के साथ शपथग्रहण होगी।
Advertisement

Advertisement


