( आज शनिवार उन्नीस अक्टूबर को होगा समापन समारोह, देर रात तक चलेंगे कार्यक्रम)
Advertisement

ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, साहित्यिक देवभूमि अलमोडा़ उत्तराखंड में ग्रीन हिल ट्रस्ट द्वारा विगत १७ अक्टूबर से १९ अक्टूबर तक तीन दिवसीय “अलमोडा़ लिक्टेचर फेस्ट” द्वितीय संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दूसरे दिन अनेक साहित्यिक कार्यक्रम हुवे ।

साथ ही मल्ला महल अल्मोड़ा चल रहे इस आयोजन में पुस्तक मेला फोटो गैलरी, बच्चों की रंगशाला, प्रोफेसर एस एस हामिद, डाक्टर दीपा गुप्ता के पुस्तक समीक्षा सत्र, काव्य पाठ, आदि ने दर्शकों का दिल जीता। कार्यक्रम आयोजक वसुधा पंत, विनायक पंत, भूपेन्द्र सिंह वल्दिया ने अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में आज शनिवार को इस आयोजन के अंतिम दिन अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो आनंद उठायें
Advertisement


