( तीन दिवसीय आयोजन में देश की जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी तथा स्थानीय प्रतिभागियों को मंच मिलेगा)
Advertisement

ग्रिन हिल ट्रस्ट संस्था अलमोडा़ की अध्यक्ष वसुधा पंत ने बताया गत वर्ष अलमोडा़ लिक्टेचर फेस्ट की अपार लोकप्रियता व सफलता के बाद अब द्वितीय संस्करण आगामी 17, 18, 19, अक्टूबर को मल्ला महल ( पुरानी कचहरी परिसर) अलमोडा़ में होने जा रहा है।
इस तीन दिवसीय आयोजन में देश की जानी-मानी हस्तियां भाग लेंगी तथा साथ ही स्थानीय प्रतिभागियों को मंच दिया जायेगा। उन्होंने अधिक से अधिक भागीदारी कर आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
Advertisement


