( विश्व में दक्षिणपंथी विचारधारा का प्रभाव बढ़ रहा है, जो लोकतंत्र में मुद्दों की राजनीति पर खतरा है । नवीन जोशी)

जनआन्दोलनकारी व समाजसेवी डा. शमशेर सिंह बिष्ट की सप्तम पुण्यतिथि पर “शमशेर सिंह बिष्ट का समय व आज का परिदृश्य” विषय पर एक संगोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का संचालन दयाकृष्ण काण्डपाल ने तथा अध्यक्षता रेवती बिष्ट ने की।मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार नवीन जोशी ने कहा कि भारत समेत पूरी दुनिया में दक्षिणपंथी विचारधारा का प्रवाह बढ़ रहा है, जो लोकतंत्र में मुद्दों की राजनीति के लिए बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का प्रभाव तेजी से बढ़ा है और इसके उपभोक्ता भारत में सर्वाधिक हैं। लेकिन इसमें केवल सार्थक सूचनाएँ ही नहीं, बल्कि निरर्थक जानकारियाँ भी बहुत फैल रही हैं। मीडिया बहुमुखी न होकर अंतर्मुखी हो गया है और यह प्रवृत्ति अंतरराष्ट्रीय स्तर तक दिखाई दे रही है।

उन्होंने कहा कि सत्तर का दशक राष्ट्रीय स्तर पर जनजागरण और आंदोलनों का दौर था, जबकि वर्तमान समय सोशल मीडिया का दौर है, जिसकी कोई निश्चित दिशा नहीं है। सही सूचनाओं और जनजागरण से ही समाज का विकास संभव है।उलोवा नेता एडवोकेट जगत रौतेला ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन की धार को आगे बढ़ाने में डॉ. बिष्ट व उनके साथियों की बड़ी भूमिका रही।उपपा नेता पी. सी. तिवारी ने कहा कि डॉ. बिष्ट के नेतृत्व में ही उन्होंने जनसंघर्षों में आगे बढ़ना शुरू किया। वर्तमान राज्य की दुर्दशा के लिए बारी-बारी से शासन कर रही पार्टियाँ जिम्मेदार हैंपूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि पिछले वर्षों में डॉ. बिष्ट की विचारधारा मुखर नहीं हो पा रही है।

कार्यक्रम को संम्बोधित करते हुए विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सरकारों का प्रमुख कार्य अब गांव-गांव तक शराब का विस्तार करना रह गया है।
उलोवा अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने कहा कि अब आगे बढ़ने और राज्य की परिस्थितियों पर गंभीर चर्चा करने का समय है।
उपभोक्ता मामलों के जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता की हैसियत मैं संजय कुमार अग्रवाल स्वयं भी शमशेर सिंह बिष्ट के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहना चाहूंगा शमशेर सिंह बिष्ट उपभोक्ता मामलों के जिला उपभोक्ता फोरम के सदस्य रहे उनके कार्यकाल में जनहित के मुद्दों से जुड़े निर्णय आज भी अविस्मरणीय है तथा मेरे लिए शिक्षाप्रद रहे।अजयमित्र बिष्ट ने धन्यवाद ज्ञापित किया। मुख्य वक्ता नवीन जोशी को रेवती बिष्ट ने स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर चारू तिवारी, अजयमित्र बिष्ट, अ. मेहता, जगत रौतेला, जंगबहादुर थापा, उमेश तिवारी ‘विश्वास’, शब दत्त पाण्डे, केशव दत्त मिश्रा, ईश्वरी दत्त, बार एसोसिएशन अध्यक्ष महेश परिहार, उपाध्यक्ष भावना जोशी, हर्ष काफर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।



















