सीवर लाइन के काम में ढिलाई व सड़क की खस्ता हालत को ठीक करने के आज व्यापक धरना प्रदर्शन को प्रांतीय व्यापार मंडल सहित, नगर पालिका के पूर्व सभासद व भाकपा नगर अध्यक्ष अमित शाह मोनू व नगर की संभ्रात जनता ने सहयोग किया।

इस अवसर पर प्रदर्शन में प्रांतीय व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुशील शाह नगर अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, महासचिव बकुल शाह,भैरव गोश्वामी, कमल जोशी ,नरेद्र लाल साह कनिष्ठ देवेंद्र सिंह मेहता रोशन सिंह अंकित आर्य ललित जोशी दीवान सिंह मुजीब खान दीपक कांडपाल भवन जोशी प्रवीण कुमार बिष्ट दिनेश चंद्र मठपाल,विशाल वर्मा,प्रकाश जोशी,मनोहर सिंह नेगी,पंकज पंत,दीवान गोनी,अनिल अग्रवाल, भुवन जोशी,ललित जोशी,कमल बिष्ट,कन्नू तिवारी, मो नासिर,बलवंत सिंह रावत,महेंद्र रावत,कुंदन चम्याल,भुवन जोशी,अनुज तिवारी,कमल जोशी,चंद्र शेखर लोहनी,मुरारी अग्रवाल,मो बसंत बल्लभ पाटनी,अर्जुन बिष्ट,परितोष जोशी,मुन्ना गोश्वामी,सरद लाल साह समेत कई सैकड़ो लोग मौजूद रहें। इस खबर को हमने तुरंत आपके संज्ञान में लाया।

धरना-प्रदर्शन केअवसर पर प्रदर्शनकारियोंने स्पष्ट किया कि जब तक सड़क की मांग को पूरा नहीं किया जाएगा तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन की लापरवाही को लेकर के जिला प्रशासन और सरकार को आड़े हाथों लिया और साफ साफ दो टूक शब्दों में कहा कि जब तक कोई ठोस निर्णय लिखित में नहीं लिया जाएगा तब तक प्रदर्शनकारी जाएंगे नही और धरना समाप्त नहीं करेंगे।

जिला अधिकारी के निर्वाचन की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक के कारण मौके पर जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रुप मे तहसीलदार के साथ जल निगम के अधिशासी अभियंता व लो0नी0वी0 के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता ने प्रदर्शनकारियोंसे वार्ता की,जिसमे जल निगम के अधिशासी अभियंता ने लिखित आसवासन दिया कि कल दिनांक 07/03/2024 से सीवर लाइन का बचा हुआ कार्य प्रारंभ होकर अगले दस दिन में कार्य पूर्ण कर लो0नी0वी0 को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।

विनय किरौला द्वारा आचार-सहिता का हवाला देते हुए कहा गया कि अचार-सहिता के बाद लो0नी0वी0 द्वारा टेंडर कैसे किये जायेंगे,इस बात पर उपजिलाधिकारी अल्मोडा सहित तहसीलदार की दूरभाष में जिलाधिकारी से हुई वार्ता में प्रदर्शनकरियो को आश्वस्त किया गया है कि स्पेशल अनुमति देते हुए इस सड़क मार्ग में टेंडर लगा कर कार्य किया जाएगा।

https://himshikharexpress.com/on-laying-of-sewer-lines-the-misconduct-of-badal-road-jawar-jam-against-district-administration-and-the-working-institution-the-jam-sitting-on-the-road/

Advertisement