संकुल पनुवानौला में विभिन्न विद्यालयों का एस.एम.सी. प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ हरीशचंद्र पांडे , चंद्रशेखर नेगी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान समग्र शिक्षा ,शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण आयोग तथा सामाजिक संम्परीक्षा के महत्व क्रियान्वयन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
प्रशिक्षण के द्वितीय सत्र में एसएमडीसी का गठन ,एमसी के गठन की आवश्यकता , स्कूल मेपिंग ,बाल गणना, नामांकन मध्याह्न भोजन योजना के संचालन में एमसी की भूमिका पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई ।
प्रशिक्षण में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पनुवानौला आरतोला, बीना, खोला, तोली अगेरा तोली राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय खोला, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनियागर के एसएमसी अध्यक्ष ,सदस्य व सचिव द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में नोडल अधिकारी राजेंद्र लाल वर्मा उपस्थित रहे। प्रशिक्षण का अनुश्रवण गोपाल सिंह गैड़ा डायट प्रवक्ता अल्मोड़ा द्वारा किया गया।