जिला मुख्यालय से 30किलोमीटर दूर नगरखान में राज्य आंदोलनकारियों तथा ग्रामीणों ने राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रांगण में धरना दिया तथा सरकार से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की, धरने के माध्यम से जहां आंदोलनकारियों ने पैंशन बढ़ाने, क्षैतिज आरक्षण लागू करने, आश्रितों को पैंशन तथा चिन्हीकरण की मांग की वहीं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शीघ्र डाक्टर की नियुक्ति, राजकीय इंटर कालेज के भवन निर्माण , गणित विषय खोलने, आधार और राशनकार्ड को ग्राम पंचायत स्तर पर अपडेट करने की मांग की,धरने में वक्ताओं ने बी पी एल सर्वे करने , नगरखान में एलोपैथिक चिकित्सालय खोलने,खेती गाड़ से भेटा लिंक मार्ग,,डालाकोट में सोलर पंप योजना बनाने, नगरखान में बैंक खोलने ,आवास विहीनों को आवास देने की मांग की वक्ताओं ने ढाना मुनेश्वर मोटर मार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, मनिआगर नगर खान मोटर मार्ग में शीघ्र डामरीकरण, सिरोंनिया डालाकोट मोटर मार्ग में डामरीकरण तथा बिस्तारीकरण की मांग की, वक्ताओं ने सांसद निधि शुरू होने से आज तक किसी भी सांसद द्वारा नगर खान क्षेत्र में सांसद निधि से कोई कार्य न किये जाने पर आक्रोश ब्यक्त किया तथा सवाल उठाया कि क्या क्षेत्र की जनता का काम केवल वोट देना है ऐसी स्थिति जनता वोट के बहिष्कार को बाध्य हो जायेगी। आज धरने में ब्रह्मा नन्द डालाकोटी,दौलत सिंह बगड्वाल, गोपाल सिंह बनौला,तारा राम, नवीन डालाकोटी, सुन्दर सिंह, गोपाल सिंह गैड़ा,,मनोरमा,जानकी देवी,शंभू दत्त,, कृष्ण चन्द्र, शंकर दत्त,भुवन चंद्र, नरेंद्र प्रसाद,आनसिंह, हरीश डालाकोटी,गीता देवी,ममता देवी,पूरन राम, शंकर सिंह,तारादेवी,बसंत बल्लभ,पूरन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।
राज्य आंदोलनकारियों ने अनेक मांगों को ले धरना प्रदर्शन किया
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement