प्रदेश सरकार छात्र संघ चुनाव में देर कराने में जानबूझकर कर देरी कर रही है, अलमोडा़ बारामंडल विधायक मनोज तिवारी ने वार्ता में कहा। उन्होंने कहा इसके पीछे कहीं न कहीं भाजपा का भय है, क्यों कि उनका जनाधार दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है।
Advertisement
विश्व विद्यालय अपने कलैंडर के अनुसार छात्रसंघ चुनाव कराता आया है, इस तरह का स्थगन व शिक्षामंत्री का हस्तक्षेप पहली बार देखने को मिला है।
छात्र संघ चुनाव वह पहला पायदान है, जहां से छात्र नेता विधानसभा लोकसभा, राजसभा आदि तक प्रतिनिधित्व करते आये है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष भुपेंद्र भोज गुड्डू ने भी कहा कि भाजपा सरकार चुनाव टाल रही है जिससे मंशा साफ दिख रही है, देखिए वीडियो
Advertisement


