हल्द्वानी– केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से कुमाऊं की सौगात मिली है। लगभग 9 करोड़ की लागत से राजकीय मेडिकल कॉलेज में अत्याधुनिक कैथ लैब स्थापित होगी उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में यह अपनी तरह की पहली कैथ लैब होगी।

Advertisement

केंद्रीय मंत्री श्री भट्ट ने बताया कि भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कोटद्वार द्वारा सीएसआर के अंतर्गत डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में इस फैसले की स्थापना की जाएगी। आज कोटद्वार एवं डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के मध्य इस आशय का एक एमओयू भी हस्ताक्षर किया गया है। इस कैथ लैब की स्थापना से अब तक दिल्ली और उत्तर प्रदेश के विभिन्न बड़े अस्पतालों में की जाने वाली जांचे यही हो पाएंगे।

जिससे कुमाऊं के मरीजों को काफी राहत मिलेगी और गंभीर बीमारियों की जांचों में भी काफी राहत होगी। केंद्रीय मंत्री भट्ट ने कहा कि जन स्वास्थ्य के लिए यह महत्वपूर्ण कार्य संपन्न हुआ है। जल्द ही कैथ लैब की स्थापना की जाएगी। इस अवसर पर पीएल कोटद्वार के महाप्रबंधक श्री विश्वेश्वर उच्च एवं डॉक्टर सुशीला तिवारी राजकीय हॉस्पिटल एवं मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ अरुण जोशी तथा दोनों संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement