( जिला विकास प्राधिकरण को अलमोडा़ में समाप्त करने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के द्वारा सचिव जिला विकास प्राधिकरण अलमोडा़/ अपर जिलाधिकारी अलमोडा़ चन्द्र सिंह मर्तोलिया का बयान अव्यवहारिक व निंदनीय, स्थानीय विधायक मनोज तिवारी द्वारा विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाने पर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर विधायक की भूरि भूरि प्रशंसा)
सचिव जिला विकास प्राधिकरण अल्मोड़ा के बयान पर सर्व दलीय संघर्ष समिति अलमोडा़ के संयोजक, पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने गहरी नाराजगी दिखायी।
उन्होंने आज धरना-प्रदर्शन स्थल पर कहाजिला विकास प्राधिकरण को अलमोडा़ में समाप्त करने के लिए सर्वदलीय संघर्ष समिति के द्वारा सचिव जिला विकास प्राधिकरण अलमोडा़/ अपर जिलाधिकारी अलमोडा़ चन्द्र सिंह मर्तोलिया का बयान अव्यवहारिक व निंदनीय, है।
जिला विकास प्राधिकरण के प्राविधान अलमोडा़ के संबंध में व्यवहारिक नहीं है, जिनको पूर्व पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने अपने कार्यकाल में शासन को बताया तथा मामला शासन के स्तर का होने व पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाबजूद अलमोडा़ में प्राधिकरण को समाप्त न करने के कारण प्रत्येक मंगलवार को समिति चौघानपाटा गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन कर रही है।
स्थानीय विधायक मनोज तिवारी द्वारा विधानसभा सत्र में इस मामले को उठाने पर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने धरना स्थल पर विधायक की भूरि भूरि प्रशंसा की। आज भी गांधी पार्क में धरना प्रदर्शन किया गया जहां जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया गया।
