( गिरफ्तार युवक पहले भी स्मेक तस्करी में लिप्त रहा है)

Advertisement

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलमोडा़ देवेंद्र पींचा के नेतृत्व व निर्देशन में एसओजी व कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है,का नशे पर प्रहार के साथ,साढ़े पाँच लाख से अधिक कीमत की 19.25 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर का पहले भी रहा हैं।

स्मैक तस्करी व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने का इतिहास।सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा व एसओजी प्रभारी श्री भुवन जोशी के नेतृत्व में कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व एसओजी टीम द्वार दिनांक- 04.11.2024 की रात्रि संयुक्त चैकिंग के दौरान BRO कैन्टीन अल्मोड़ा की दीवार के पास एक युवक अवधेश कुमार टम्टा के कब्जे से 19.25 ग्राम स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली अल्मोड़ा में 1-मु0अ0स0- 78/2023 धारा 392/457/411 भादवि, 2-मु0अ0स0- 133/2021 धारा 380/457/411 भादवि, 3-मु0अ0स0- 44/2023 धारा 457/380/411 भादवि, 4-मु0अ0स0- 83/2023 धारा 2/3 गैगस्टर एक्ट व 5-मु0अ0स0- 106/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत है।गिरफ्तार अभियुक्त,अवधेश कुमार टम्टा उम्र 24 वर्ष पुत्र राजेश कुमार निवासी टम्टा मोहल्ला थाना व जिला अल्मोड़ा है, उससे 19.25 ग्राम स्मैक कीमत 5, 77, 500 /बरामद हुयी है।

एसओजी/कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस टीम में उपनिरी0 श्री सन्तोष तिवारी- कोतवाली अल्मोड़ाकानि0 श्री मो0 यामीन , एसओजी अल्मोड़ाकानि0 श्री राजेश भट्ट, एसओजी अल्मोड़ाकानि0 श्री विरेन्द्र सिंह बिष्ट, एसओजी अल्मोड़ा रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement