(इतनी रकम बरामद की नोट गिनने की मशीन‌ भी थक कर‌बंद हो गयीपचास करोड़ से अधिक के नगद नोट गिनने, पर मशीन ठप। कार्यवाही जारी हैं, राज्य सभा सांसद धीरज साहू से जुड़े है तार )

Advertisement
राज्य सभा सांसद धीरज साहू

आयकर विभाग (Income Tax) की टीम ने ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमार कार्रवाई की. इस रेड में कंपनी से जुड़े ठिकानों से भारी मात्रा में नोटों की गड्डियां बरामद की गईं.इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई ओडिशा के बोलांगीर, संबलपुर और झारखंड के रांची, लोहरदगा में की, जो अब भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक छापेमारी में बुधवार तक ही 50 करोड़ रुपए के नोटों की गिनती पूरी कर ली गई थी, लेकिन नोटों की संख्या ज्यादा होने के कारण मशीनों ने काम करना बंद कर दिया. सूत्रों से मालूम हुआ है, इस कार्यवाही के तार‌ राज्य सभा सांसद धीरज साहू से जुड़े हुए हैं।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement