गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग तयके गरमपानी के पास झूला पुल,रातीघाट,पाडली,जौरासी के पास चल रहे सुरक्षात्मक कार्यो का प्रशासन औरएनएच की टीम ने संयुक्त निरीक्षण किया। झूला पुल गरमपानी के पास 100 मीटर थुवा की पहाड़ी पर धीमी गति से हो रहे पहाड़ी कटान में तेजी लाने के निर्देश कार्यदायी संस्था को देने के साथ बरसात से पहले पहाड़ी कटान को पूरा करने के निर्देश दिए गए।
छड़ा खैरना के प्रधान कन्नू गोस्वामी ने शिप्रा नदी में पहाड़ी कटान के मलवे से बाजार को खतरा बताया अधिकारियों ने पहाड़ी कटान के मलवे कों डंपिंग जोन में डालने के निर्देश कार्यदायी संस्था कों दिए।
एसडीएम बीसी पंत ने एनएच किनारे जगह जगह श्नतिग्रस्त क्रैश बेरियरों की मरम्मत के निर्देश विभागीय अधिकारी को दिए गए।एनएच के एई रमेश चंद्र पांडे ने बताया झूला पुल गरमपानी के पास बरसात में एक जेसीबी मलवा हटाने के लिए तैनात रहेगी।
साथ ही पाड़ली, कैची और छड़ा में भी मलवा हटाने के लिए जेसीबी तैनात रहेगी।इस दौरान एसडीएम बीसी पंत, अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार, ग्राम प्रधान कन्नू गोस्वामी, ए जीके पाण्डेय मौजूद रहे।