बेतालघाट– बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम पंचायत पटोडी सुनस्यारी में आज ब्लॉक स्तर की टीम द्वारा बुधवार की दोपहर विकास कार्यो की जांच के लिए ग्राम सभा मे पहुँची जिसमे ग्राम प्रधान कैलाश पंत द्वारा इस जांच का जम कर विरोध किया गया, जिसमे ग्राम प्रधान कैलाश पन्त ने कहा कि बिना ग्राम प्रधान को सूचना के उनकी ग्राम सभा मे विकासखण्ड की टीम कैसे आ गयी, और बिना ग्राम प्रधान को विश्वास में लिए ग्राम पंचायत के कार्यो को जांच की जा रही है।

जिसके चलते ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश सचिव शेखर दानी ने कहा कि वर्तमान सरकार और नौकरशाही ने पंचायतों को पूरी तरह खत्म करने का कार्य किया जा रहा है, जिसमे प्रधानों की हमेशा अनदेखी की जा रही है ।

वही शेखर दानी ने आगे बताया कि इस घटना के बाद प्रधान संगठन द्वारा कल ब्लॉक में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमे इस मुद्दे को सामने रख कर चर्चा की जाएगी, अगर किसी भी प्रधान को कमजोर करने की कोशिश की जाएगी तो संगठन द्वारा आन्दोलन कर दिया जाएगा।

Advertisement