( भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने प्रदेश कार्यकारिणी के दो दिवसीय सम्मेलन में मजदूरों के हितों के संरक्षण व लूकास कम्पनी के मजदूरों के शोषण को रोकने पर मंथन किया, अलमोडा़ के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार अग्रवाल को तथा देहरादून से विपिन सेनीप्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में लिये जाने की घोषणा भी की)
भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड की कार्यसमिति(2024-27) की प्रथम दो दिवसीय बैठक काकुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा जिले के रानीखेत शहर में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के परिसर में दिनांक 22.06.2024 शुभारंभहोदिनांक23.06.2024 को समापन हुआ ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद नैनवाल विधायक रानीखेत मु ख्य वक्ता,अनुपम, भारतीय मजदूर संघ के क्षेत्रीय संगठन मंत्रीके हार्दिक स्वागत तथा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ उत्साह पूर्वक हुआ ।
मुख्य अतिथि, प्रमोद नैनवाल ने भारतीय मजदूर संघ के कार्यों की प्रशंसा की तथा उत्तराखंड के खेतिहर मजदूरों की समस्याओं समस्याओं के निवारण का भी अनुरोध किया साथ ही उन्होंने भारतीय मजदूर संघ उत्तराखण्ड को अपना हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया ।
मुख्य वक्ता अनुपम ने कहा भारतीय मजदूर संघ विश्व का सबसे बड़ा शामिल संगठन है जिसने विश्व के 20 देशों के समूह G 20 द्वारा भारत में आयोजित L 20 की बैठकों की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय अध्यक्ष श्री हिरण्यमय पांडिया जी के माध्यम से की ।
साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि वे राष्ट्र की , उद्योग की , भारतीय मजदूर संघ की और स्वयं की समृद्धि हेतु संगठन को मजबूत करने के लिए संगठनात्मक कार्यों के लिए समर्पित भाव अपना तथा संभव सहयोग दें ।प्रदेश महामंत्री , सुमित सिंघल ने अपने सम्बोधन में भारतीय मजदूर संघ द्वारा अभी तक किए गए कार्यों का तथा भारतीय मजदूर संघ की स्थापना के 23 जुलाई, 2025 को 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित कार्यक्रमों का बहुत ही सुंदर व संक्षिप्त लेख जोखा प्रस्तुत किया ।
प्रदेश अध्यक्ष ,उमेश जोशी द्वारा मुख्य अतिथि, मुख्य वक्ता तथा सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा मुख्य वक्ता अनुपम जी द्वारा दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु सभी सदस्यों से अनुरोध किया ।
इस दो दिवसीय बैठक में तय किया गया कि भारतीय मजदूर संघ ७० बर्ष पुरे होने पर वर्ष भर मजदूरों के हितों के संरक्षण व उनके आर्थिक व समाजिक स्तर को बढ़ाने के काम करेगा, तथा महिलाओं के उत्थान के कार्यक्रम आयोजित करेगा।
समूचे देश में शाखा स्तर पर बर्ष भर कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। प़ंच परिवर्तन अभियान के तहत, पर्यावरण संरक्षण, समाजिक समरसता, स्वदेशी स्वालंबन कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक व महिलाओं के कल्याण के लिए काम करेगा।प्रदेश कार्य समिति का विस्तार कर अल्मोड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय कुमार अग्रवाल को ,तथा विपिन सेनी देहरादून को लिया गया।
इस दो दिवसीय प्रदेश सम्मेलन में अध्यक्ष: उमेश जोशीउपाध्यक्ष, अजय कांत शर्मा जी , वीरेन्द्र खंकरियाल जीप्रदेश महामंत्री : सुमित सिंघल कोषाध्यक्ष : पी एस धमांडा प्रदेश मंत्री : श्रीमति आनंदी आर्य कार्यालय मंत्री : आदर्श सकलानी कार्यकरिणी सदस्य : ऋषिपाल शेखरानंद पांडे पूरन चंद चौबे श्रीमती अर्चना बिष्ट हर सिंह रावत रंजीत रौतेला कार्यसमिति सदस्य : डी सी नौटियाल सुनील कुमार मेहताबाल मुकुंद सियाल महेश चन्द्र जोशी विशेष आमंत्रित सदस्य रमेश जोशी जीउद्घाटन सत्र में संगठन के अनेक पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।