उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में आज मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया यहां सल्ट क्षेत्र में एक सेंट्रो कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी कार में एक ही परिवार के चार लोग सवार थे हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई जबकि बच्चा घायल हो गया सूचना पर एसडीआरएफ ने राहत और बचाव अभियान चलाया।

Advertisement

घटनाक्रम के मुताबिक आज दिनाँक 28 मई को जिला नियंत्रण कक्ष, अल्मोड़ा द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि सल्ट क्षेत्रान्तर्गत चचरोटी नामक स्थान पर एक सेंट्रो कार लगभग 300 मीटर गहरी खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है।

उक्त सेंट्रो वाहन (UK 08 U 6028) में एक ही परिवार के 04 सदस्य सवार थे जो रुड़की से देघाट की ओर जा रहे थे। घटना में तीन (01 पुरुष 01 महिला 01 बालिका) की मौके पर मृत्यु हो गई एवं अन्य शेष बालक घायल था।SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल बच्चे को अस्पताल भिजवाया एवं तीनों शवो को खाई से निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

घायलः- अर्णव पुत्र मुनेंद्र सिंह, उम्र 11 वर्ष

मृतकों का विवरण :

1-मुनेंद्र सिंह पुत्र ईश्वर सिंह, निवास सिविल लाइन रुड़की दिल्ली रोड मोहनपुरा हरिद्वार

2शशि सैनी पत्नी मुनेंद्र सिंह, पता- उपरोक्त।3

अदिति पुत्री मुनेंद्र सिंह, उम्र 9 वर्ष, पता- उपरोक्त ।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement