उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं यह झटके सुबह उत्तरकाशी में आए हैं जिसका केंद्र बिंदु जंगल में बताया गया है।शुक्रवार को प्रातः- 11:56: मिनट पर जनपद में भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकंप की तीव्रता- 03.00 ,अक्षांश: 31.03N, देशांतर: 78.09 E गहराई: 05 किमी0 मापी गई है।
भूकंप का केंद्र बिंदु सिंगतुर वन क्षेत्र, उत्तरकाशी-हिमाचल बॉर्डर के पास की बताई जाती है।
जिला प्रशासन ने समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा दूरभाष पर ली गयी सूचना के बाद कहां है कि जिला मुख्यालय व समस्त तहसील/थाना/चौकियों क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जनपद में वर्तमान समय मे भूकम्प से किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement