गरमपानी– बेतालघाट ब्लॉक के लोहली चमड़िया मोटर मार्ग में पिछले कुछ दिनों से विधायक निधि से सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है जिसमे सड़क को बनने के साथ ही विवाद भी शुरू हो गया, जिसमे एक पक्ष द्वारा सड़क निर्माण की मांग कर रहा है वही दूसरा पक्ष सड़क निर्माण ना होने को अड़ा हुवा है।
देखते ही देखते विवाद काफी बड़ा हो गया तथा सभी ग्राम सभा के लोगो द्वारा नैनीताल विधायक सरिता आर्य का घेराव कर दिया गया। जिसके बाद इसकी सूचना खैरना चौकी तथा राजस्व विभाग को दी गयी जिसके बाद तहसीलदार मनीषा मरकाना पट्टी पटवारी विजय नेगी, ए एस आई गिरीश टम्टा, प्रयाग जोशी, राजेन्द्र सती मौके पर पहुँच गए, जिसमे एक पक्ष का कहना है कि उनकी ग्राम सभा अभी तक सड़क से वंचित है जिससे ग्राम सभा में मार्ग जल्द से जल्द बनाया जाए, वही दूसरे पक्ष का कहना था कि मार्ग बनाने का कार्य ग्राम सभा के गधेर से किया जा रहा है जिसमे बरसात के समय उनके घरो को खतरा बना रहता है। जिसके चलते मार्ग का कार्य नही किया जाना चाहिए।
वही इसके बाद काफी देर तक विवाद चलता रहा तथा सरिता आर्य के काफी समझाने की बाद दोनो पक्षों में कार्य को राजस्व विभाग के सर्वे कर कार्य करने पर सहमिति बनी, वही नैनीताल विधायक सरिता आर्य ने तहसीलदार मनीषा मरकाना को कहा गया कि पहले पूरे मार्ग की सर्वे कर नाप जोक की जाए उसके बाद कार्य को शुरू किया जाए।इस दौरान भुवन दानी, हरीश बिष्ट, कुँवर सिंह, पंकज दानी, सोबन सिंह, मदन मेहरा, दलीप बोहरा, रमेश सुयाल, नीरज बिष्ट इत्यादि लोग मौजूद रहें ।