(आखिरकार ग्रामवासियों की सुध नही तो कहाँ जाये, अक्टूबर 22से कोई सुधलेवा नहीं)

Advertisement

शिप्रा नदी गरमपानी के दोनों तरफ विगत काफी लम्बे समय से हो रहेअतिक्रमण के संबंध में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी के लिए पत्र लिख कर अवगत कराया है कि अतिक्रमण चलते गरमपानी खैरना के लोगों के लिए 12 महीने आपदा जैसे हालात रहते है। पीछे शिप्रा नदी , आगे खड़े पहाड़ आखिर लोग जाएं कहाँ ! पिछली आपदा के जख्म अभी तक नहीं भरे हैं ! व्यवसायियों के बैंकों से लाखों के ऋण हैं जिससे रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है ! इन सभी बातों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है !

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement