धौलछीना। नव वर्ष के आगमन पर धौलछीना स्थित विमलकोट शक्तिपीठ भगवती मंदिर में हर वर्ष लगने वाले मेले की तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार सुबह से ही बड़ी संख्या में भक्तों तथा पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है। मंदिर के पुजारी नवीन जोशी [ नित्यानंद,]ने बताया कि नव वर्ष के प्रथम दिवस पर मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही हल्द्वानी से भजन कीर्तन मंडली के स्टार गायक्करों की टीमें पहुंच रही है। इस अवसर पर भक्ति गीतों के नामी गायकों द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी ।

Advertisement

मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक दरवान सिंह रावत ने बताया कि मंदिर कमेटी द्वारा मेले के आयोजन की संपूर्ण तैयारी पूर्ण कर ली है। मंदिर परिसर में लगभग 3 000 दर्शनार्थियों की बैठने की व्यवस्था की गई है। कमेटी की ओर से परिसर में भक्तों के बैठने वह भंडारे की की उचित व्यवस्था की गई है। इस वर्ष नव वर्ष पर सोमवार को पिछले वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है।

इधर थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि मेले मैं श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। साथी महिला पुलिस की बीते ना दी की जाएगी। मंदिर परिसर के चारों गुड अराजक तत्वों पर नजर रखने के लिए cctv कैमरा लगाए गए हैं।

धौलछीना से आने वाले यात्रियों के लिए मंदिर के पहले गेट से दूसरे गेट तक फोर व्हीलर वाहनों के लिए 15 मिनट के गैपिंग पर दोनों ओर से वन वे किया गया है । मंदिर जाने के लिए धौलछीना रोड को ठीक करवा लिया गया है। श्रद्धालुओं के लिए 8:00 बजे से देर रात्रि तक मंदिर दर्शन के लिए खोला जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement