अल्मोड़ा नगर में लोगों को पानी का संकट झेलना पड़ेगा। आज शुक्रवार सुबह दस बजे के बाद नगर में पेजयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप रहेगी। कोसी क्षेत्र में बिजली के तारों को छू रहे पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग के चलते बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।

सुबह दस बजे बाद अल्मोड़ा में पेयजल आपूर्ति ठप इससे कोसी पंपिंग योजना से पानी की लिफ्टिंग नहीं होगी। शुक्रवार को कोसी क्षेत्र में लॉपिंग के चलते बिजली आपूर्ति बाधित होने से कोसी बैराज में पंपिंग नहीं हो सकेगी। सुबह दस बजे बाद अल्मोड़ा में पेयजल आपूर्ति ठप रहेगी। इससे नगर समेत ग्रामीण क्षेत्रों की एक लाख से अधिक की आबादी को पेयजल संकट से जूझना पड़ेगा।

यूपीसीएल की ओर से 33 और 11 केवी लाइन को छू रही पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग की जाएगी। ऐसे में लोगों को पेयजल और बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। जल संस्थान के एई मंजुल मेहता ने बताया कि लॉपिंग के चलते दिक्कत आएगी। शाम को व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

यूपीसीएल की ओर से 33 और 11 केवी लाइन को छू रही पेड़ों की टहनियों की लॉपिंग की जाएगी। ऐसे में लोगों को पेयजल और बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। जल संस्थान के एई मंजुल मेहता ने बताया कि लॉपिंग के चलते दिक्कत आएगी। शाम को व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी।

Advertisement