विगत आठ फरवरी को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में हुये कांड को मध्येनजर रखते हुए जिलाधिकारी नैनीताल वंदना ने बनभूलपुरा क्षेत्र के लाईसेंस धारकों के लाईसेंस निलंबित कर थाने में शस्त्र जमा करने के आदेश दिये है, उक्त के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पी एस मीणा ने भी शस्त्र जमा करने के आदेश दिये है,

जिसके अनुपालन में पुलिस शस्त्र जमा करवा रही हैं, पुलिस के कब्जे में आये शस्त्रों की अब पुलिस फोरेंसिक जांच कराने का मन बना रही है, यदि दंगों में शस्त्र का इस्तेमाल किया पाया जाता है,तो शस्त्र के लाईसेंस धारकों के खिलाफ भी नियमानुसार पुलिस कठोर‌ कार्यवाही करेगी

Advertisement