सांप के डसने से भाई-बहन की मौत हो गई। दो बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता बच्चों की मौत के बाद अपनी किस्मत को कोस रहे है कि वह क्यों मध्य प्रदेश से रोजगार पीरूमदारा पहुंचे।जानकारी के अनुसार मूलरूप से मध्यप्रदेश के रहने वाला राहुल अपने परिवार के साथ पीरूमदारा रोजगार की तलाश में पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि 12 दिन पहले ही मध्य प्रदेश निवासी राहुल अपनी पत्नी, दो बच्चों, सास-ससुर और साले के साथ रामनगर पीरूमदारा आया था। यहां उसने एक झोपड़ी बनाई और जीवन-बसर करने लगा। विगत 26 जून की रात अचानक बच्चों के रोने की आवाज आई तो राहुल समेत परिवार के लोग जाग गए, देखा तो एक सांप फन फैलाएं बैठा था।

Advertisement

सांप ने उसके बेटे देव उम्र 6 वर्ष और बेटी नित्या उम्र 4 वर्ष के हाथ पर डस चुका था। आनन-फानन में परिजन उसे रामनगर अस्पताल ले गये। जहां से फिर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचे, गुरूवार को बेटी की मौत हो गई, वहीं शुक्रवार को बेटे ने भी दम तोड़ दिया। दोनों बच्चों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement