हल्द्वानी। सोशल मीडिया के जरिए दोस्ती कर युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। वहीं, एक अन्य मामले में एक महिला ने अपने ससुर और एक अन्य व्यक्ति पर दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है।

Advertisement

मुखानी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस को बताया कि कुछ समय पहले उसकी इंस्टाग्राम पर उत्तर प्रदेश निवासी युवक अंकित से पहचान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और युवक ने प्यार का इज़हार किया। हाल ही में वह हल्द्वानी आया और एक होटल में बुलाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है कि अंकित ने युवती की अश्लील वीडियो भी बना ली और अब उन्हें वायरल करने की धमकी दे रहा है।इधर, कोतवाली क्षेत्र निवासी एक महिला ने शिकायत में बताया कि 5 जुलाई को वह अपने घर, सोनकर फार्म (बरेली रोड) में थी, तभी उसके ससुर ने उससे जबरदस्ती दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला ने बताया कि इस दौरान एक अन्य व्यक्ति की भी संदिग्ध भूमिका रही है।

पुलिस ने दोनों मामलों में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़िताओं के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement
Ad Ad Ad