( स्थानीय विधायक, व्यापार मंडल, भाजपाइयों, व विनय किरौला सहित अनेक लोगों ने लड़ी लम्बी जंग, तब चेता विभाग, राहत की सांस ली जनता ने)

Advertisement

आखिरकार लंबे वाद विवाद संघर्ष के बीच शिखर तिराहे सेजाखन देवी अल्मोड़ा का मार्ग जो कि लंबे समय से अल्मोड़ा में चर्चा का केंद्र बना हुआ था वहां कार्य आरंभ हो गया , गौरतलब है आज भी इस काम को आरंभ करने के लिए आंदोलनकारी विनय किरौला के नेतृत्व में राष्ट्र नीति प्रमुख विनोद तिवारी पहुंचे और तमाम अधिकारियों से परस्पर वार्तालाप करके काम को आरंभ करवाया शिखर तिराहे सेजाखन देवी अल्मोड़ा सड़क का कार्य लंबे समय से चर्चा में है और यह तब चर्चा में ज्यादा आ गया था जब आंदोलनकारी विनय किरौला के नेतृत्व में सैकड़ो लोगों ने जाखन देवी अल्मोड़ा में धरना दिया था इसके बाद प्रशासन के हाथ पैर फूल गए। इतना ही स्थानीय विधायक मनोज तिवारी को दल‌बल‌ के चक्का जाम करना पड़ा, भाजपाइयों को , व्यापारी वर्ग को भी धरना प्रदर्शन करना पड़ा सीवर लाइन के काम चलते निर्माण कार्य को करा रही एजेन्सी की लापरवाही से एक राह चलते मोटर साइकिल सवार की ट्रेक्टर ट्राली से मौके पर ही मौत हो गयी।

जब यह रोड निर्माण कार्य आरंभ हुआ तो स्थानीय लोगों की आंखें भर आई और उनके अंदर उल्लास नजर आया जिस पर स्थानीय लोगों ने प्रसन्न होकर के आंदोलनकारी विनय किरौला को धन्यवाद अदा किया कि उन्होंने इतने लंबे समय तक लगातार क्रमबद्ध तरीके से एक महान संघर्ष करके इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवाया

धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में स्थानीय लोगों में गणेश मेहरा,भूपेंद्र जोशी, शेखर जोशी, मोहम्मद आसिफ, शुभांशु रौतेला, गौरव पांडे, प्रकाश जोशी,चंद्रशेखर,रमेश चंद्र उपाध्याय,पूरन जोशी, सलीम अंसारी, जगदीश जोशी, मोहन चंद्र जोशी, जगदीश गोस्वामी, कंचन मंगोली, निर्मला पंत, ललित कोरंगा, मनोज उपाध्याय, जितेंद्र जोशी, रघुवीर मेहता, निर्मल मंगोली,पूरन मेहरा,कमल भंडारी, मनोज भट्ट, दीपक,कमल जोशी, मनोज जोशी,भैय्यू लोहानी ,दीवान सिंह मेहता, इत्यादि लोग शामिल थे

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement