पिथौरागढ़ के पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष किशन सिंह भण्डारी ने सतगढ़, पलेटा , स्वालेख, भुलागावा भेटा शेरा,भेटाधानी , गंगाश्री भोडी, आदि गांव में नींबू के पेड़ों का वितरण किया। जो काम सरकार नहीं कर पारी , वह काम किया समाज सेवी पूर्व पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह भंडारी ने किया।
(युवा बेरोजगारों को फल के पेड़ दे, बंजर भूमि व खाली जगह में वृक्षारोपण कराया , क्षेत्रवासियों ने कहा हमने जनप्रतिनिधि की शक्ल नहीं देखी, विकास की कोरी घोषणा)
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पिथौरागढ़ भंडारी ने गाँव में बेरोजगारी दूर करने के लिए नयी पहल की है, उन्होने फल के पेड़ वितरण कर युवाओं को वृक्षारोपण कर रोजगार हेतु प्रेरित किया। बागवानी को बढ़ावा देने के लिए की गयी पहल की क्षेत्रवासियों ने सराहना की। साथ ही लोगों ने कहा सरकार विकास के खोखले नारे दे रही है।धरातल पर कुछ नहीं हो रहा है। कुछ लोगों का कहना था कि चुने हुये जनप्रतिनिधि क्षेत्र में आते नहीं है, हमने शक्ल तक नहीं देखी। ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम सभा में कभी भी कोई तकलीफ होती है या किसी को कोई समस्या आती है सबसे पहले किशन सिंह भंडारी मदद के लिए आगे आते हैं यह पहली बार नहीं उन्होंने पहले भी कई बार गांव वालों की अलग-अलग तरीके से मदद की है।