( मामले ने ले लिया राजनैतिक मोड़, केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद अजय टम्टा व अल्मोड़ा बारामंडल विपक्षी विधायक मनोज तिवारी का आपस में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चालू, सांसद ने विधायक को जिम्मेदार ठहराया, जबाब में कांग्रेस ने सांसद के पुतला दहन की घोषणा की, समाधान का कोई सुध लेवा नहीं)

Advertisement

हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब डेंजरस प्वाइंट पर बाधित यातायात व्यवस्था को लेकर समाधान की मिलजुल कोई बात नहीं की जा रही है, बल्कि इसे ‌राजनिती का मुद्दा बना, जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास किया जा रहा है। हल्द्वानी अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब डेंजरस प्वाइंट के मामले ने राजनैतिक मोड़ ले लिया है।केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद अजय टम्टा व अल्मोड़ा बारामंडल विपक्षी विधायक मनोज तिवारी का आपस में आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला चालू हो गया है ।

मिडिया से रूबरू हो ,सांसद ने विधायक को जिम्मेदार ठहराया है, जिस पर बारामंडल विधायक मनोज तिवारी ने भी करारा जबाब दिया है। इतना ही कांग्रेस ने सांसद के पुतला दहन की घोषणा की है।‌बताना चाहेंगे क्वारब मार्ग की हालत को लेकर आक्रोश और विरोध प्रदर्शनों के बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री व सांसद अजय टम्टा न कहा कि सड़क के जरूरी ट्रीटमेंट और सुगम यातायात के लिए डायवर्जन कार्य भारत सरकार के प्रयासों से शुरू कर दिया गया था जो 15 सितंबर तक पूरा भी हो जाता पर जनहित के बजाय विधायक और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध की राजनीति की जिसके बाद काम बंद करना पड़ा और यह कार्य अब चार माह आगे बढ़ गया है। जिसके जिम्मेदार विधायक हैं और उन्होंने जनता को जबाब देने दिए।

हमेशा अल्मोड़ा आते वक्त सांसद द्वारा उक्त स्थान का स्थलीय निरीक्षण किया जाता रहा है। उक्त मार्ग पर अनेक सभ्रान्त जनों से वार्ता होती रहती है। आमजन के सुझाव पर उनके द्वारा जिलाधिकारी अल्मोड़ा NH और राज्य PWD के साथ स्थलीय भ्रमण कर एक वैकल्पिक मार्ग निर्माण का सुझाव रखा गया, जिसके निर्माण से क्वारब कोनिंक जोन पर कार्य लगातार बिना वाहनों के आवागमन पर जल्द हो सकता है, पर विचार किया गया।


पर क्षेत्रीय बारामंडल विधायक मनोज तिवारी व कांग्रेस जनों के धरने प्रदर्शन चलते मामला अटक गया। क्षेत्रीय बारामंडल विधायक मनोज तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा है
*केन्द्रीय सड़क राज्यमंत्री अपने गृह क्षेत्र की सड़क का डेढ़ साल में भी नहीं कर पाये सुधारीकरण,खीज मिटाने को कर रहे दोषारोपण,जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करता रहूंगा।केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री अजय टम्टा के आज अल्मोड़ा में दिए बयान कि क्वारब सुधारीकरण ना होने के लिए विधायक मनोज तिवारी है जिम्मेदार के प्रतिउत्तर में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा है कि सांसद अजय टम्टा केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पद पर आसीन होने के बाद भी आज डेढ़ वर्ष बाद तक भी अपने गृह क्षेत्र की क्वारब सड़क का सुधारीकरण नहीं कर पाए जिस कारण उनकी पूरी लोकसभा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और बागेश्वर की जनता परेशान हैं।

सड़क एवं परिवहन मंत्री होकर जो सांसद अपने गृह क्षेत्र में सड़क के दो और मीटर हिस्से को डेढ़ साल में भी दुरुस्त नहीं कर पा रहा उससे और क्या उम्मीद रखी जा सकती है? विधायक तिवारी ने कहा कि वे केवल जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठा रहे हैं।यदि इसमें भी सांसद टम्टा को परेशानी है तो इस पर वे आश्चर्यचकित हैं और पूरी लोकसभा की जनता की ओर से केवल एक सवाल सांसद से करना चाहते हैं क्या डबल इंजन की सरकार के एक केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्यमंत्री दूसरों पर दोषारोपण करके अपनी लापरवाही से बच सकते हैं? उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण की मांग करने वाली आम जनता को केन्द्रीय राज्यमंत्री अराजक तत्व कह रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि डोबा चौंसली मोटर मार्ग का लगभग दस करोड़ का काम राज्यमंत्री द्वारा बिना किसी टेंडर के अपने चहेतों को दे दिया गया जो भ्रष्टाचार का जीता जागता उदाहरण था।इसके लिए उन्होंने आवाज उठाई जो राज्यमंत्री टम्टा को नागवार गुजरा। उन्होंने कहा कि चाहे उनके ऊपर कितने ही दोषारोपण किये जाए लेकिन वे जनता की आवाज बुलन्द करते रहेंगे।

उन्होंने कहा कि इस डेढ़ साल में आम जनता,मरीज, व्यापारी,पर्यटक,होटल व्यवसाई,टैक्सी संचालक सभी क्वारब सड़क बदहाली का दंश झेल रहे हैं लेकिन सड़क परिवहन राज्यमंत्री सड़क दुरूस्त करवाने के बजाय दूसरों पर दोषारोपण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने गृह क्षेत्र की लाइफलाइन को सांसद वर्ष बीत जाने के बाद भी दुरुस्त नहीं करा पाए तो सोचनीय विषय है कि उनके केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री बनने का उनकी लोकसभा को क्या लाभ मिला? उन्होंने कहा कि विधायक से पहले वे इस क्षेत्र के निवासी हैं।एक निवासी के रूप में और एक विधायक के रूप में वे लगातार क्षेत्र की समस्याओं को उठाते रहेंगे चाहे उनपर कितने ही दोषारोपण क्यों ना हों?

उन्होंने कहा कि केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री का आज का बयान स्पष्ट करता है खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे।
आरोप प्रत्यारोप के सिलसिले के चलते भाजपा कांग्रेस की जंग आमने-सामने की होती नजर आ रही है चूंकि कांग्रेस नेताओं ने सांसद अजय टम्टा के पुतला दहन का एलान किया है।
हालत देख एक बार फिर शिखर तिराहे से लक्ष्मेश्वर तक अल्मोड़ा मुख्यालय की महत्वपूर्ण रोड पर भाजपा कांग्रेस द्वारा आपस की जंग फिर से याद आ गयी।
वहीं अल्मोड़ा की स्नेहा ने भी इस मसले पर कुछ यूं बयां किया।
देखिए वीडियो।

Advertisement
Ad Ad Ad