( दस सितम्बर से हस्ताक्षर अभियान, समस्यायों का निराकरण न होने पर चक्का जाम, अनिश्चितकालीन हड़ताल, बाजार बंद हो सकते हैं)
क्वारब के स्थाई समाधान के लिए और सभी वाहनों के लिए मार्ग को खोले जाने के विषय को लेकर नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा और प्रांतीय उधोग जिला व्यापार मंडल अल्मोड़ा और ट्रांसपोर्ट यूनियन के मध्य एक बैठक दीप चंद्र सभागार व्यापार मंडल भवन मै आयोजित की जाए, जिसमें बैठक मै आए सभी व्यापारियों ने अपने विचार रखे, सभी व्यापारियों ने क्वारब को लेकर अपना रोष व्यक्त किया।
एक साल से ज्यादा समय होने के बावजूद क्वारव मार्ग की हालत मै कही पर भी कोई सुधार नहीं दिख रहा है, चार महीने मै जो दीवार बनी वह भी मिलावटखोरी की भेट चढ़ गई है अभी से उसमें दरार आ गई है उसके बावजूद भी मार्ग को कभी चौपहिया वाहन के लिए खुला और भरी वाहन के लिए बंद कर दिया जा रहा है जिससे अल्मोड़ा जिले का ट्रांसपोर्ट और टूरिज्म व्यापार सब की हालात खस्ता है व्यापारियों ने शीघ्र अति शीघ्र क्वारब मार्ग को सभी वाहनों के लिए 24 घंटे खोलने के लिए कहा, सभी से विचार विमर्श के बाद बैठक मै यह निर्णय लिया गया कि दिनांक 10 सितंबर से नगर के मुख्य स्थानों पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा अगर हस्ताक्षर अभियान तक क्वारब मार्ग सभी वाहनों के लिए नहीं खोला जाता है तो मशाल जलूस चक्का जाम औरअनिश्चित कालीन बाजार बंद किए जाएंगे, जिसमें अल्मोड़ा बागेश्वर जिले की सभी ग्रामीण इकाइयों को साथ लेकर बंद का आवाहन किया जाएगा,क्योंकि व्यापारियों ने बहुत परेशानी सहन करी है अब सहन नहीं किया जाएगा
हस्ताक्षर अभियान 11 सितंबर से 14 सितंबर तक चलेगा 15 सितंबर को मशाल जुलूस व फिर बाजार बंद की रणनीति बनाई जाएगी, सभी से निवेदन है कि हस्ताक्षर अभियान में अधिक से अधिक संख्या में जुड़कर अपने सोशल मीडिया मै सेल्फी लेके डालने की कृपा करे, बैठक मै प्रांतीय उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आदरणीय प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल अल्मोड़ा सुशील साह जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल नगर अध्यक्ष अजय वर्मा नगर सचिव वकुल साह सहसचिव आशीष भारती जिला उपाध्यक्ष विजय भट्ट जिला व्यापार मंडल के संरक्षक जगमोहन अग्रवाल, पूरन अधिकारी, प्रकाश बिष्ट,राजू अग्रवाल,चिरंजी वर्मा, सजीव गुफ्ता, ज्योति कपूर, हिमांशु पेटशाली, अमन नजजॉन , ललित मोहन मिश्रा, अशोक गोस्वामी,अतुल पांडे, मनोज वर्मा ट्रांसपोर्ट यूनियन से हरीश मिश्रा, पप्पू भाई , कार्तिक साह प्रीतेश पांडे राहुल वोहरा बिलाल खान, मुकुल कुमार, सलमान अंसारी, मंटू, पीयूष तिवाड़ी कमल तिवारी दबीर सिद्दकी, संजय मेहरा, हिमांशु जोशी आदि व्यापारी उपस्थित रहे,


