एडम्स विद्यालय में मेला अनुमति न देना शिक्षा हित में स्वागत योग कदम। सुशील साह

Advertisement

( व्यापार मंडल ने नंदा देवी मेला का हमेशा साथ दिया है, देने को तत्पर है। मल्ला महल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हो, नंदा देवी मेला को राजकीय मेला घोषित कर उप जिलाधिकारी मेला अधिकारी नामित हो, देखिए विडियो) व्यापार मंडल द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन दीप चंद्र सभागार में दोपहर 1 बजे से किया गया जिसमें वर्तमान समय में नंदा देवी मेले को लेकर के जो आरोप व्यापार मंडल पर मेला समिति द्वारा लगाए गए हैं उस पर व्यापार मंडल ने अपनी प्रतिक्रिया और जबरदस्त हमले नंदा देवी मेला समिति पर किए हैं।

व्यापार मंडल के पदाधिकारी सुशील शाह ने कहा कि एडम्स विद्यालय द्वारा अनुमति नहीं दी गई जिससे नंदा देवी मेला समिति बौखला गई है और अनर्गल आरोप लगा रही हैव्यापारियों का हित व्यापार मंडल के लिए सर्वोच्च है और किसी भी मूल्य पर स्थानीय व्यापारियों के बेहतरीन के लिए हर ठोस कदम उठाए जाएंगे, विद्यालयों की भूमि का व्यवसाई करण बिलकुल बर्दास्त नही किया जाएगा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मां नंदा देवी अल्मोड़ा की अधिष्ठात्री देवी हैं और हमारी पहचान है।

व्यापार मंडल उन पर श्रद्धा प्रकट करता है यह मेला पीढ़ी दर पीढ़ी से मंदिर परिसर मैं चलता आ रहा है और चलता रहेगा, इसका एडम्स विद्यालय से कोई भी एतिहासिक संबंध नहीं, मंदिर भूमि पर निर्माण कार्य के समय कुछ समय के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए विद्यालय द्वारा भूमि दी गई थी जिस पर एक बड़ी आमदनी के स्रोत को देखते हुए यह हटने के लिए तैयार नहीं यह किसी भी हद तक लड़ाई झगड़ा धमकाने के लिए भी तैयार है बच्चो की शिक्षा सुरक्षा और भविष्य से इन्हे कोई मतलब नहीं ।

और उन्होंने यह सलाह भी दी की नंदा देवी मेले को भव्य बनाने के लिए ओल्ड कलेक्ट्रेट मल्ला महल का उपयोग किया जाना चाहिए वह नगर के मध्य में भी है और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए उपयुक्त भी है और 1670 मैं मां नंदा देवी मैया को यही विराजमान किया गया था इस अवसर पर व्यापार मंडल के पदाधिकारी नंदा देवी मेला समिति पर बरसे और दो टूक शब्दों में कहा कि उन्हें पिछले वर्षों का हिसाब किताब व्यक्त करना चाहिए तथा नंदा देवी मेला समिति का ऑडिट होना चाहिए क्योंकि वह पैसा जनता का है आंख बंद करके की जा रही लूट को कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, इस मेले को सरकार राज्य स्तरीय मेला घोषित करे इसके लिए भी प्रयत्न किया जाएगा इनके द्वारा जो भ्रम फैलाया जा रहा है की व्यापार मंडल मेले का विरोध कर रहा है वह सरासर झूठ है व्यापार मंडल सिर्फ सरकारी विद्यालयों मैं लगने वाले बड़े बड़े बाजारों का विरोध कर रहा है और सरकारी विद्यालयों के भूमि को ठेके मैं दिए जाने का विरोध करता है और करता रहेगा , महिला नगर उपाध्यक्ष जया साह ने कहा कि व्यापार और शिक्षा हमारा अधिकार है और विद्यालयों मैं इन आयोजन से शिक्षा और सुरक्षा को देखते हुए व्यापार मंडल ने विद्यालय पप्रशासन से ऐसे आयोजन न करने का निवेदन किया है और यह भी कहा की महिला हित मैं जो भी लड़ाई लड़नी होगी वह उसमे सबसे आगे खड़ी होंगी,वही नगर अध्यक्ष अजय वर्मा ने कहा कि छोटी बच्चियों माता रानी का स्वरूप होती हैं और हमें उनके सम्मान की सुरक्षा के लिए जो भी करना पड़े हम करेंगे उनके सुरक्षा के लिए किया गया कार्य माता की पूजा के समान ही है, प्रेस का संचालन नगर के महामंत्री वकुल साह ने करा और हर आरोप प्रत्यारोप पर एक जुट होकर उसका समाधान करने की बात कही वही व्यापार मंडल के पदाधिकारी ने कहा कि यदि नंदा देवी मेला समिति उपलब्ध संसाधनों में मेला करवाने में असमर्थ है तो उन्हें अपने पदों से इस्तीफा दे देना चाहिए और समाज में ऐसे पर्याप्त लोग हैं जी मेले को दिव्या और भव्य तरीके से निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पूरा करने में सक्षम है अन्य लोगों को भी अवसर अवश्य मिलना चाहिए।

क्योंकि मां सबकी है और मेला सबका है,आज प्रेस वार्ता में जिला व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह जिला मंत्री भैरव गोस्वामी संयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल जिला मंत्री राकेश तिवारी जिला उपाध्यक्ष पवन साह नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय वर्मा महिला उपाध्यक्ष जया साह नगर महामंत्री वकुल साह उपसचिव अश्वनी नेगी आशीष भारती कोषाध्यक्ष कुनाल नयाल मनोज वर्मा कांची हिमांशु जोशी राजेंद्र बिष्ट हरीश बिष्ट रोहित मेर देवेंद्र आर्या आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement