जागेश्वर धाम में आपदा से निपटने को एसडीआरएफ टीम तैनात कर दी है। देवेन्द्र पींचा एस एस पी अलमोडा़

( गुरूवार देर रात जागेश्वर धाम का मौका मुआयना कर जिलाधिकारी, व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बयान जारी किया)

Advertisement

विगत गुरुवार को जागेश्वर धाम में बादल फटने की धटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी विनीत तोमर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा टीम के साथ देर रात जागेश्वर धाम पहुंचे, तथा अतिवृष्टि से हुवे नुकसान का जायजा लिया। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि पीड़ितों के राहत कार्य में कोई कमी नहीं होगी।

जागेश्वर धाम में हुयी अतिवृष्टि के पीड़ितों के राहत में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी। विनीत तोमर डी एम अलमोडा़

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने कहा मौके पर एसडीआरएफ की टीम तैनात कर दी है राहत व बचाव कार्य त्वरित किया जायेगा।गौरतलब है कि अतिवृष्टि से जागेश्वर धाम में भंडारा स्थल को जाने वाला पैदल पुल बारिश से टूट गया तथा जटा गंगा का उफान बढ़ गया, जिससे जगह जगह दिवार टूट गई और श्रावण मास के मेले में लगायें गये अस्थाई फडों को नुकसान हुआ है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement