(१८अगस्त से प्रस्तावित है, विष्णु पुराण कथा यज्ञ,शीध्र कार्यवाही की माँग कमेटी ने)

Advertisement

अल्मोड़ा (कुँवाली)। पीपलेश्वर महादेव शिव मंदिर नैडी कुंवाली ग्राम सभा नैडी के करीब वर्ष 1955 में बने मंदिर के समीप ही 1955 से पूर्व का वर्षों पुराना देवी मंदिर हैं जहाँ क्षेत्र सहित जनपद अल्मोड़ा एवं अन्य जनपदों के अनुसूचित जाति समाज के पूर्वजों से एक मात्र मंदिर एवं आस्था का केंद्र हैं जिसमें पूजा पाठ से लेकर देखरेख का कार्य पीपलेश्वर महादेव शिव मंदिर नैडी कुवाली द्वारा किया जाता है।

जिसमें पदाधिकारी से लेकर समस्त सदस्यगण अनुसूचित जाति के समाज से ताल्लुक रखते है जिनकी अटूट आस्था मंदिर से है।पीपलेश्वर महादेव शिव मंदिर कमेटी नैडी कुँवाली के पदाधिकारियों ने बताया कि बीते मंगलवार 10 अगस्त को शाम के समय पर शिव मंदिर के रास्ते के पास स्थित देवी मंदिर को ग्राम सभा नैडी निवासी केशर सिंह द्वारा जातिगत द्वेष भावना के चलते मंदिर को ध्वस्त कर दिया है पूर्व में भी केशर सिंह द्वारा कई बार मंदिर में पूजा पाठ करने वाले पुजारी एवं मंदिर के पदाधिकारियों व अन्य लोगों से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौच की जाती रही है।

साथ ही मंदिर का पुर्ननिर्माण करने पर जान से मारने की धमकी भी बार बार दी जाती रही है। जिस कारण न तो मंदिर का पुर्ननिर्माण हो पा रहा है।और न ही मंदिर की सुरक्षा की जा रही है। मंदिर के बगल में केशर सिंह का खेत है जब भी केशर सिंह की पत्नी खेत में आती जाती है मंदिर के पदाधिकारियों और पूजा अर्चना करने आए श्रद्धालुओं को जातिसूचक शब्दों से गाली-गलौज करतीं है और हथियारों से मारने की धमकी देती है।

इस प्रकार मंदिर कमेटी सहित समस्त भक्तगण दोनों सवर्ण दंपती के कारनामों से आशंकित है। जिससे मंदिर क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। पदाधिकारियों ने बताया कि मंदिर कमेटी ने तुरंत बैठक बुलाकर केशर सिंह को लगभग मंदिर कमेटी से जुड़े 50-55 सदस्यों के बीच काफी समझाने का प्रयास किया उल्टा केशर सिंह गलती मानने के बजाय धमकी देता रहा उसके उपरांत कमेटी ने केशर सिंह के खिलाफ़ प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज करने का प्रस्ताव पारित कर पुलिस चौकी मजखाली में तोड़फोड़ में लिप्त केशर सिंह के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए प्राथमिकी रिपोर्ट दर्ज कर दी है और अभियुक्त के खिलाफ अनुसूचित जाति अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धारा लगाकर कार्यवाही की मांग पुलिस विभाग से की है।

पदाधिकारियों ने कहा मंदिर में शुक्रवार 18 अगस्त से श्री विष्णु पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन हो रहा है जिसमें दूरदराज से श्रद्धालु आते हैं जिसमें कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। शासन प्रशासन से शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अभियुक्त के खिलाफ अतिशीघ्र कार्यवाही की मांग की है

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement