गरमपानी– खैरना बाजार में अलग अलग जगहो पर शुक्रवार की रात तीन लावारिस जानवरों कों अज्ञात वाहन से टक्कर मारने से उनकी मौत हो गई। शनिवार को छड़ा खैरना के ग्राम प्रतिनिधि बालम सिंह पिनारी तथा नीरज जलाल के साथ मिलकर ग्रामीणों और पुलिस के सहयोंग गडडो में दबाया गया।

Advertisement

जिसमें बालम पिनारी ने बताया की बाजार क्षेत्र में कान में टैंग लगें पशुओं की पहचान की जाए और उन्हे छोड़ने वालों के खिलाफ शख्त कार्यवाही की जाए। वही हादसे के बाद खैरना पुलिस प्रभारी निरीक्षक प्रकाश सिंह मेहरा ने बताया बाजार क्षेत्र में सीसीटीवी कमरों में अज्ञात वाहन की तलाश की जा रही हैं। और पशुओं बाजार में छोड़ने वालो की जांच करने के बाद कार्यवाही की जायेगी।

Advertisement
Ad Ad Ad