भाकृअनुप-विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान, अल्मोडाउत्तराखंड के प्रायोगिक प्रक्षेत्र, हवालबाग मेआई एफ एफ डी सी और नाबार्डद्वारा प्रायोजित उन्नत कृषि उत्पादन तकनीकी से आय वृद्धि पर तीनदिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का 02 अगस्त 2023 को शुभारम्भ कियागया। कार्यक्रम का उद्घाटन भाकृअनुप – विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधानसंस्थान अल्मोडा के निदेशक डॉ. लक्ष्मी कांत द्वारा किया गया।

कार्यक्रम मेंनैनीताल] पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा सहित विभिन्न जिलों के 30 किसानों ने भागलिया और विभिन्न कृषि और कृषि व्यवसाय से संबंधित मुद्दों पर जानकारी प्राप्तकरने में अपनी रुचि दिखाई।

Advertisement

कार्यक्रम का संचालन डॉ. आशीष कुमार सिंह] प्रियंका खाती और महेंद्रभिंडा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों ने भाग लिया] जिनमेंराज्य समन्वयक आई एफ एफ डी सी श्री देश दीपक यादव] फसल सुरक्षा प्रभागके प्रमुख डॉ के के मिश्रा] फसल उत्पादन प्रभाग के प्रमुख एवं समन्वयक]प्रशिक्षण डॉ बृज मोहन पांडे शामिल थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement