(*एसएसपी अल्मोड़ा के कुशल नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस की नशे के विरुद्ध जंग है जारी ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को साकार करने की है तैयारी भतरौजखान पुलिस को मिली कामयाबी )
Advertisement
स्विफ्ट कार में काशीपुर से आये 02 तस्करों की अफीम के साथ हुई गिरफ्तार
रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के क्रम में जनपद के सीओ, थाना/चौकी एवं एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने एवं नशा तस्करों एवं अवैध रुप से नशा बेचने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गये है। सीओ रानीखेत/सीओ आँपरेशन के पर्यवेक्षण मेंथानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा दिनांक- 26.08.2023 को पुलिस सहायता केन्द्र मोहान पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- यू0के0-06 पी-1500 स्विफ्ट डिजायर को चेक करने पर वाहन में सवार *02 युवकों जोधवीर सिंह व सुखविन्दर सिंह के कब्जे से 30 छोटी-छोटी पन्नियों में कुल 300 ग्राम अफीम बरामद* करते हुए अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर थाना भतरौजखान में धारा-8/18/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई है।
थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी ने बताया कि अभियुक्तगणों द्वारा पूछताछ में अफीम बदायूं, उ0प्रदेश से खरीद कर लाना बताया जिसे इनके द्वारा मरचूला व मोहान टूरिस्ट क्षेत्रों में ग्राहकों को तलाश कर ऊँचे दाम में बेचकर अधिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से लाया गया था, चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किये गये। पूछताछ के दौरान ही प्रकाश में आया कि अभियुक्त जोधवीर के विरुद्ध पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के 02 मुकदमे पंजीकृत है। गिरफ्तार अभियुक्त मेंजोधवीर सिंह पुत्र कुलविंदर सिंह, निवासी ग्राम गांधीनगर, पो0 ठकिया न0 01 थाना काशीपुर, उधमसिंहनगर सुखविन्दर सिंह पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम गांधीनगर, पो0 ठकिया न0 01 थाना काशीपुर, उधमसिंहनगर के कब्जैबरामदगी- 300 ग्राम अफीम *कीमत-* 51,000/- ( इक्यावन हजार रुपये) बरामदगी की गयी। पुलिस टीम थाना भतरौजखान थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशीहे0कानि0 जितेन्द्र बिष्टहे0कानि0 आनन्द त्रिपाठीकानि0 नीरज पालकानि0 संदीप मलिक रहे।
Advertisement


