गरमपानी। भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दोपहर बाद हल्द्धानी की तरफ जा रही तीन कारे जैसे ही रामगाड़ के पास पहुंचते एकाएक थुवा की पहाड़ी से पत्थर आता देख आल्टो चालक ने एकाएफ ब्रेक लगाने से पीछे आ रही टैक्सी और स्कॉर्पियो एक दूसरे से टकराने से तीनों वाहन क्षतिगस्त हो गए।
Advertisement
गनीमत रही तीनों वाहनों में सवार बाल बाल बचे। हादसे की सूचना मिलते ही खैरना पुलिस के एसआई प्रकाश सिंह मेहरा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर हादसे की जानकारी लेने के बाद वाहनों को किनारे किया गया।
Advertisement
