गरमपानी: उत्तराखंड में भूस्खलन और पहाड़ टूटने की घटनाएं आम हैं, लेकिन अगर पहाड़ का एक बड़ा टुकड़ा यानि चट्टान टूटकर किसी के घर की छत पर गिर जाए तो सोचिए क्या होगा। ऐसी ही एक चौंकाने वाली घटना खैरना गरमपानी राम मंदिर के पास हुई, जब पहाड़ से टूटकर एक के बाद एक लगातार तीन बोल्डर लुढ़कते हुए एक मकान की छत पर गिरे पहाड़ी से बोल्डर इतनी स्पीड से गिरे की उससे घर की छत बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ।

आज शाम 5: 30बजे हरीश तिवारी के भवन के ऊपर से अचानक थुवा की पहाड़ी से बोल्डर गिरने से भवन क्षतिग्रस्त हो गया, वही बोल्डर गिरने से घर के आगे खड़े 2 लोग बाल बाल बचे भवन के ऊपर बोल्डर गिरने से भवन के ऊपर एक बड़ा गड्ढा हो गया।

Advertisement