(अल्मोड़ा नगर सहित आस पास के क्षेत्रों के लोगों से दो विशेषज्ञ चिकित्सक छीनने का काम कर रही भाजपा सरकार-मनोज तिवारी विधायक बारामंडल अल्मोड़ा )
अल्मोड़ा बारामंडल विधायक मनोज तिवारी ने एक बयान जारी कर कहा, जिलाधिकारी के आदेश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा द्वारा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के बाल रोग विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ को चौखुटिया भेज दिया गया है जो अल्मोड़ा नगर सहित आसपास के क्षेत्र की जनता के साथ प्रदेश की भाजपा सरकार का खुला अन्याय है। यह कहना है अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी का। प्रेस को जारी बयान में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि अल्मोड़ा के जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज में वैसे ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी है ऐसे में आज प्रदेश सरकार के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा के बाल रोग विशेषज्ञ एवं महिला रोग विशेषज्ञ को अग्रिम आदेशों तक चौखुटिया भेज दिया गया है जो अल्मोड़ा की जनता के साथ सरासर धोखा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार वैसे ही अल्मोड़ा की स्वास्थ्य सुविधा नहीं सुधार पा रही है।ऐसे में जहां उनके द्वारा बेहद प्रयासों के बाद जिला अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति करवाई गई थी उन विशेषज्ञ चिकित्सकों को जिला अस्पताल से अन्यत्र भेजने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के जिला अस्पताल पर स्वास्थ सेवाओं के लिए अल्मोड़ा नगर सहित अल्मोड़ा से लगे सैकड़ो गांवो के लोग निर्भर हैं।
ऐसे में यदि अल्मोड़ा जिला चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सक अन्यत्र भेज दिए जाएंगे तो यहां की आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि चौखुटिया के आंदोलन की आवाज दबाने के लिए राज्य सरकार जिला अस्पताल अल्मोड़ा से विशेषज्ञ चिकित्सक भेज कर अपनी वाह वाही लूटना चाह रही है। उन्होंने कहा कि अपनी विधानसभा से वे किसी भी कीमत पर विशेषज्ञ चिकित्सकों को नहीं जाने देंगे।
उन्होंने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी तत्काल अपने इस तुगलकी फरमान को वापस ले अन्यथा चौखुटिया जैसा आंदोलन अल्मोड़ा नगर में झेलने के लिए भी तैयार रहे। उन्होंने कहा कि अपनी सरकार की वाहवाही करने वाले अल्मोड़ा के भाजपा नेता जिला चिकित्सालय से दो विशेषज्ञ चिकित्सक चले जाने के बाद भी मौन हैं जिससे स्पष्ट होता है कि अल्मोड़ा के भाजपा नेताओं को जनता के स्वास्थ से कुछ भी लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि अविलंब जिला चिकित्सालय के दो विशेषज्ञ चिकित्सकों का चौखुटिया भेजे जाने का आदेश रद्द नहीं किया गया तो अल्मोड़ा विधानसभा की जनता के हित में वे एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी अल्मोड़ा के मुख्य चिकित्साधिकारी एवं प्रदेश सरकार की होगी।




















