बागेश्वर– भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी के मद्देनजर उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 28 फरवरी (शुक्रवार) को सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 8 तक) तथा आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), देहरादून द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार, जिले के कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

Advertisement

जिला मजिस्ट्रेट और जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष आशीष कुमार भटगाई ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि मुख्य शिक्षा अधिकारी, बागेश्वर इस आदेश का पालन सुनिश्चित करें। विचलन की स्थिति में संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad