( इस महान विभूति का जन्म तीस अगस्त 1887विक्रम संवत् 1809भाद्रपद 16 अनंत चतुर्दशी को हुआ,न कि 10सितम्बर को, जानिये वजह)

Advertisement

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती 10सितम्बर को मनायी जाती है। लेकिन उनका जन्म 30अगस्त 1887को अनंत चतुर्दशी के दिन अल्मोड़ा जनपद मुख्यालय के निकट खूंट ग्राम में हुआ। पंडित गोविंद बल्लभ पंत अपना जन्मदिन अनंत चतुर्दशी को मनाते थे जो हिन्दू पंचांग के अनुसार अंग्रेजी कलेंडर में अलग अलग दिन पड़ती थी। वर्ष 1946में जब वह संयुक्त प्रान्त उत्तर प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री मंत्री बने तो अनंत चतुर्दशी दस सितम्बर को थी।उसी दिन पंडित गोविंद बल्लभ पंत ने अपनी औपचारिक जन्म तिथि 10 सितम्बर स्वीकार कर ली। तब से 10सितम्बर को ही भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत का जन्मदिन/जयंती 10सितम्बर को ही मनायी जाती है।(साभार शोधप्रबंध ” उत्तर प्रदेश विधान परिषद/विधानसभा में पंडित गोविंद बल्लभ पंत का योगदान १९२३ से १९५४ स्मृति शेष डाक्टर मीनाक्षी अग्रवाल)

फाइल फोटो डाक्टर मीनाक्षी अग्रवाल
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad