जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की सचिव सिनियर सिविल जज शचि शर्मा ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया हैकिराज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा श्रीकांत पाण्डे के मार्गदर्शन में आजदिनांक – 14.09.2024 को जनपद अल्मोड़ा के सभी न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित होने जा रही है ,जिसमें वादों का निस्तारण सुलह समझौते के आधार पर कराया जा सकता है।
इस राष्ट्रीय लोक अदालत में चैक बाउंस के विवाद,रूपयों के लेनदेन का विवाद,लेबर एवं नियोजन विवाद,बिजली, पानी , टेलीफोन काविवाद,भरण-पोषण के विवाद, साथ ही न्यायालय में चल रहे अन्य फौजदारी (शमनीय ) एवं दीवानी विवाद आदि का समझौता के आधार पर निस्तारण कराया जा सकता है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा वादकारियों व जनता से यह अपील की गयी कि वह आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाये।