कैची धाम रूट पर रविवार को पर्यटकों के वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नैनीताल पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन लागू रखा है। शनिवार की तरह रविवार को भी यह व्यवस्था प्रभावी रहेगी।पुलिस के अनुसार, हल्द्वानी से कैची धाम की ओर जाने वाले पर्यटकों के वाहन भवाली से आगे नहीं जा पाएंगे।
इन वाहनों को भवाली सेनेटोरियम में पार्क कराया जाएगा और श्रद्धालुओं को शटल सेवा के माध्यम से कैची धाम दर्शन के लिए भेजा जाएगा।एसएसपी नैनीताल ने बताया कि हल्द्वानी से पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले भारी वाहनों को भीमताल रोड से खुटानी, मुक्तेश्वर व रामगढ़ होते हुए अपने गंतव्य तक जाने की अनुमति दी जाएगी।
हालांकि आवश्यक सेवा जैसे एम्बुलेंस, पुलिस, अग्निशमन व अन्य आपातकालीन वाहनों को रूट डायवर्जन से मुक्त रखा गया है।उन्होंने सभी वाहन चालकों और स्थानीय निवासियों से अपील की है कि रविवार को ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।




















