नैनीताल पुलिस के सीपीयू कर्मियों ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लौटाई चेहरे की मुस्कान

Advertisement

दिनांक 07.01.2025 को रिक्शा स्टैंड मल्लीताल में पुलिस तथा सीपीयू कर्मी कर्त्तव्यपालन में तैनात थे। तभी *एक व्यक्ति काफी घबराए हुए* उनके पास आए और *रुआंसी आवाज में बताया कि* वह अपने परिवार संग राजस्थान कोटा से घूमने आए है, भोटिया मार्केट गुरुद्वारे के सामने *हमारी 5 वर्षीय बच्ची हमसे बिछड़ गई जो अब नहीं मिल रही है।*

मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत ड्यूटी में तैनात *आरक्षी सुखदेव राणा कोतवाली मल्लीताल* तथा *सीपीयू कर्मी आरक्षी सुंदर सिंह, तथा आरक्षी ओसाद अहमद* द्वारा मामले की संवेदनशीलता के दृष्टिगत त्वरित कार्यवाही करते हुए डीसीआर को सूचित किया गया, तथा *देर न करते हुए बच्ची की खोजबीन हेतु अलग अलग दिशाओं में निकल पड़े।*

खोजबीन के दौरान पुलिस कर्मियों को *एक बच्ची रोती बिलखती हुई मालरोड पर मिली* जिसे रिक्शा स्टैंड मल्लीताल चौकी लाया गया।पुलिस द्वारा *बच्ची के पिता को चौकी बुलाकर बाद तस्दीक बच्ची को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।*

*पुलिस/सीपीयू की त्वरित कार्यवाही से न सिर्फ एक परिवार को उनकी खोई हुई बच्ची मिली बल्कि एक अनहोनी को होने से पहले ही रोक लिया गया।**स्थानीय जनता व पर्यटकों सहित बच्ची के माता पिता द्वारा नैनीताल पुलिस की सराहना की गई।*

Advertisement
Ad