गरमपानी– बेतालघाट ब्लॉक के मझेड़ा गांव में विधि विधान के साथ होली का शुभआरंभ हुआ। बुधवार को देवी मंदिर परिसर में चीर बंधन और पूजा अर्चना के बाद होली गायनकर ग्रामीणों ने एक दुसरे को अबीर, गुलाल लगाकर खड़ी और बैठक होली गायन कर होली शुरु हुई।

जिसमे मझेड़ा निवासी दीपक पांडे ने बताया गांव में वर्षों से परंपरागत होली का गायन युवाओं और बड़ो के सहयोग से अब तक शानदार चला आ रहा है। जिसमे गाँव से पलायान कर गए लोग भी वापस आ कर होली मिलन कार्यक्रम में अपने गाँव वापस आते है। वही इस दौरान भुवन चंद्र पांडे, पूरन चंद्र पांडे, मोहित पाण्डेय, गिरीश चंद्र पांडे, गिरीश चंद्र पंत, हेम चंद्र उप्रेती, भास्कर पांडे, संजय पांडे, मोहन चंद्र, खजान त्रिपाठी इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Advertisement