(पहाड़ी से लगातार मलवा गिरने से मार्ग पर खतरा बढ़ा,आधे घंटे जाम के बाद मशीन की मदद से मलवा हटाकर पुलिस ने वाहनों को बारी बारी से छोड़ा ।)

Advertisement

पहाड़ों मे विगत कई दिनों से बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है बारिश का कहर चालू हो गया है‌ भवाली ,अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग में दो दिन से हो रही बारिश से शनिवार की शाम झूला पुल गरमपानी में थुवा की पहाड़ी से लगातार मलवा पत्थर आने से मार्ग में यातायात ठप होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगने से यात्रियों और वाहन चालको को परेशानी का सामना करना पड़ा।

मार्ग में आधे घंटे जाम के बाद जेसीबी मशीन की मदद से मलवे को हटाकर खैरना पुलिस ने अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ आने जाने वाले वाहनों को बारी बारी से छोड़ा गया। लगातार हो रही बारिश के चलते थुवा की पहाड़ी से शाम साढ़े चार बजे पहाड़ी से मलवा गिरने से यातायात ठप की सूचना पर खैरना पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पहाड़ी से लगातार मलवा पत्थर गिरने से सड़क को मशीन से खोलने में परेशानी आई।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement