डाक्टर दुर्गापाल धरातल से जुड़ जनसेवा में लगे रहते हैं, अनेक समाज सेवी संगठनों के महत्वपूर्ण पद पर हैं

Advertisement
डाक्टर जे ०सी० दुर्गापाल

(श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा* के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा 34 वाँ सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत प्रत्येक दिवस निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार कार्यवाही कर सड़क सुरक्षा माह को सफल बनाने हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। सीओ अल्मोड़ा/ यातायात श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में निरीक्षक यातायात श्री गणेश सिंह हरडिया के नेतृत्व में टीएसआई श्री सुमित पांडे द्वारा पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ0 जे0सी0 दुर्गापाल से समन्वय स्थापित कर उनके सहयोग से नगर के टैक्सी स्टैंड पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। चिकित्सा शिविर में वाहन चालकों, ट्रैफिक पुलिस के जवानों व होमगार्ड जवानों सहित कुल 50 लोगों के आँखो की जांच करते हुए आवश्यक चिकित्सकीय परामर्श दिया गया।

इस दौरान उपस्थित वाहन चालकों के सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया इसके अतिरिक्त चालकों को डीएल निरस्तीकरण संबंधी मामलों एवं मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत प्रशमन शुल्क की जानकारी दी गई। इसके अलावा उपस्थित वाहन चालकों को शराब पीकर वाहन न चलाने, ओवर स्पीड वाहन न चलाने व वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करने, दोपहिया वाहन में हेलमेट पहनने, रैश ड्राइविंग नहीं करने के संबंध में जागरूक किया गया और यातायात नियमों व संकेतों/चिन्हों से सम्बन्धित जागरुकता पम्पलेट वितरित किये गये।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement