आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को निष्पक्ष, शान्तिपूर्ण एवं पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने हेतु नैनीताल उघमसिंह नगर संसदीय क्षेत्र के हल्द्वानी एमबीपीजी कालेज के लालबहादुर शास्त्री सभागार में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय को ईवीएम व वीवीपैट संचालन का मास्टर ट्रेनर राजेन्द्र पाण्डे द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।*

Advertisement

*मास्टर ट्रेनर के द्वारा प्रशिक्षण में कार्मिकों को ईवीएम संचालन की सम्पूर्ण जानकारी के साथ ही उनकी शंकाओं को भी दूर किया गया।*

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर द्वारा ईवीएम को इंस्टाल करने, ऑपरेट करने के तरीके, मॉक पोल कराने, वोटकास्ट, पोल स्टार्ट करने, दिए गए फॉरमेट को आयोग के दिशा निर्देशों में सही तरीके से भरने, ईवीएम सील करने, मतदान के दौरान किसी प्रकार की एवीएम में खराबी होने पर उसे दुरुस्त करने की जानकारी विस्तार से दी गई।

प्रशिक्षण में मॉकपोल एवं वास्तविक मतदान के दौरान मशीनों के प्रतिस्थापन एवं ईवीएम से जुडे विभिन्न प्रकार की त्रुटियों का निराकरण किस प्रकार किया जाए आदि के सम्बन्ध में विधिवत प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय के साथ ही आदि अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Advertisement
Ad Ad Ad
Advertisement
Advertisement
Advertisement