( छात्र संगठन से लेकर विभिन्न क्षेत्रों में दिनेश अपनी अमिट छाप छोड़ चले)

सीपीआईएम के पूर्व जिला महासचिव, राज्य कमेटी सदस्य
स्व कॉम दिनेश पाण्डे ( दिन दा) की तृतीय पुण्य तिथि पर विभिन्न जनसंगठनों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके मानवीय,सामाजिक,राजनीतिक योगदान को याद कर उनके स्वप्नों को पूरा करने का संकल्प लिया गया। सभा में बोलते हुए वक्ताओं ने कहा कि कॉम दिनेश पाण्डे ने छात्र जीवन से लेकर अपने अंतिम समय तक समाज के विभिन्न पहलुओं पर हस्तक्षेप कर संघर्षों से जनपक्षीय विचारों को मुखरता दी। चाहे आरक्षण का सवाल हो, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार का हो नीति नियोजन में जन सहभागिता को प्राथमिकता मिले इसके लिए वो हमेशा लड़ते रहे। आज जब वैचारिक मतभेदों को स्वीकारने, समझने और एकमत बनाने की परंपरा खत्म हो रही हो और नफरत की राजनीति से आम जन की बीच वैमनस्य पैदा कर जन मुद्दे हाशिए पर रख दिए गए हों ऐसे में समाजवादी, वैज्ञानिक अवधारणा की ओर वामपंथी दर्शन और संघर्षों के लिए कॉम दिनेश पाण्डे के अनवरत संघर्ष और भी प्रासंगिक बन गए हैं । जिन्हे जनहित के हर संघर्ष में शामिल करने की नितांत जरूरत है। सभा को सीटू, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति, डी वाई एफ आई के साथी आर पी जोशी, राधा नेगी, सुनीता पाण्डे, डॉ सुशील तिवारी, उपेन्द्र अग्निहोत्री,विजय लक्ष्मी, ममता भट्ट, कांता नेगी, भगवती, हेमा अधिकारी, प्रेमा आदि ने सम्बोधित किया और जन गीत गाए।






















