(न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अधिवक्ताओं ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर कर भाग लिया)
जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा द्वारा “स्वच्छ भारत दिवस” के अवसर पर दिनांक 02 अक्टूबर 2024 को जिला जजी परिसर अल्मोड़ा में स्वच्छता अभियान चलाया गया एवं महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर उनका स्मरण कर श्रद्धांजली दी गयी।
इस मौके परउपस्थित अधिकारीगण, अधिवक्तगण व कर्मचारियों आदि को श्रीकांत पाण्डेय जनपद न्यायाधीश द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।इस अवसर पर सुश्री शचि शर्मा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा, श्री दया राम मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज (सी.डि) रवींद्र देव मिश्र, सिविल जज (जू.डि) श्रीमती शुभांगी गुप्ता व न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री रवि अरोड़ा,अधिवक्तागण, कर्मचारीगण, पुलिसकर्मी, फ्रंट आफिस पैरा लीगल वालिंटियर व ई- सेवा पैरा लीगल वालिंटियर आदि उपस्थित रहें।
