हल्द्वानी। कुमाऊं आयुक्त और सचिव मुख्यमंत्री दीपक रावत की अध्यक्षता में हुई वार्ता के बाद उत्तराखंड देवभूमि ट्रक ऑनर्स महासंघ ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशानुसार हल्द्वानी कैंप कार्यालय में आयोजित इस बैठक में मंडी परिषद के अध्यक्ष डॉ. अनिल दब्बू की उपस्थिति में ट्रक मालिकों की विभिन्न मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में पहाड़ों में जाने वाले ओवरलोड वाहनों की रोकथाम, रैंडम चेकिंग, धर्म कांटे की व्यवस्था, और चालान कार्रवाई जैसे मुद्दों पर सहमति बनी।

Advertisement

इसके साथ ही नेशनल परमिट वाहनों पर कार्रवाई, ओवरलोडिंग रोकने और स्थानीय ट्रक व्यवसाय को प्रोत्साहित करने के लिए बड़े ट्रकों को पहाड़ी क्षेत्रों में प्रवेश से रोकने का निर्णय लिया गया। अध्यक्ष मंडी परिषद डॉ. अनिल दब्बू ने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री इस मामले को गंभीरता से ले रहे हैं और ट्रक मालिकों की सभी जायज मांगों का समाधान किया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद मीणा, सिटी मजिस्ट्रेट एबी बाजपेई, और देवभूमि ट्रक महासंघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Ad