‌अल्मोडा़ में ब्लडबैंक में खून‌ की कमी को देख मेडिकल कालेज अल्मोड़ा ने पहल‌ की है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में प्राचार्य सी पी भेसौडा, डा़ अनिल पांडेय, आशीष जैन,डा,विनिल, सहित स्टाफ, व‌ विद्यार्थियों सहित १२ लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर किशन गुरूरानी, मनोज सनवाल‌ सहित अनेक लोग उपस्थित ‌रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad Ad